भिण्ड, 01 जुलाई। नया शिक्षण सत्र के शुभारंभ के पहले दिन मंगलवार को फूफ कस्बे में अटेर रोड स्थित दयाल पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए सुंदरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया।
सुंदरकाण्ड का पाठ बहुत ही सुंदर एवं मार्मिक ढंग से सुनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका प्रिया शर्मा से पूछा गया कि आप हमेशा अपने स्कूल में धार्मिक आयोजन जैसे- सुंदरकांड का पाठ, गणेश उत्सव, नवदुर्गा में पूजन आदि करवाती हैं, इसका क्या कारण हैं। इस पर उन्होंने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों को विद्या के साथ-साथ सनातन धर्म के बारे में भी जानना जरूरी है। आज समय की मांग है और वर्तमान के हालातों को देखते हुए बच्चों को अपने सनातन धर्म के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है। हमारा उद्देश्य बच्चों को विद्या के साथ-साथ धर्म भक्ति व राष्ट्रभक्ति को सीखना है, ताकि बच्चे भविष्य में राष्ट्रभक्ति बने यही हमारा उद्देश्य है।