आलमपुर महाविद्यालय में मनाया गया प्रवेश उत्सव

भिण्ड, 01 जुलाई। मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एक से तीन जुलाई तक सभी महाविद्यालयों में प्रवेश उत्सव मनाए जाने के निर्देश दिए गए है। इसी के तहत मंगलवार को शासकीय महाविद्यालय आलमपुर में (दीक्षारंभ) प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि जभागीदारी समिति समिति अध्यक्ष कल्याण सिंह कौरव अन्य अतिथियों में सेवानिवृत्त बाबूजी दीपक अग्रवाल, समिति सदस्य ज्ञानेन्द्र कुमार चौधरी मौजूद रहे। कार्यक्रम के आरंभ में सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वंदना का कार्यक्रम हुआ, इसके पश्चात सभी अतिथियों ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को दीक्षारंभ कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. भगवान सिंह निरंजन ने कहा कि नव प्रवेशित विद्यार्थी हमारे लिए किसी देवी देवता से कम नहीं। ‘शिक्षा है अनमोल रतन पढने का सब करें जतन’ जो नारा है वह सभी विद्यार्थियों के लिए है। जिसको अपनी उन्नति करनी है, जिनके सपने बडे हैं वह सब शिक्षा से ही हासिल होते हैं। दीक्षारंभ तो आपकी कक्षा एक या नर्सरी से ही शुरू हो गई है यह दीक्षा उन्नत और संवर्धन करने का माध्यम है। कॉलेज तीसरी सीढी है जो आपके लिए अनंत दरवाजे खोलता है।
कल्याण सिंह कौरव ने कहा कि विद्यार्थी नए परिवेश में नए संस्थान की प्रकृति से परिचित हो और अपने उद्देश्य की पूर्ति करें। डॉ. अब्दुल इशाक शेख ने कहा कि पिछले दिनों कॉलेज चलो अभियान के समय हम सभी ने कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं और शासन की योजनाओं के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया था। जिससे विद्यार्थियों में प्रवेश लेने के लिए उत्सुकता हैं। इस अवसर पर बडी संख्या में नव प्रवेशित विद्यार्थी एवं महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित था।