– जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत खेत तालाब से खेतों तक पहुंचेगा पानी
भिण्ड, 27 जून। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत भिण्ड जिले की जनपद पंचायत गोहद की ग्राम पंचायत बारा के निवासी कृषक सिकत्तर सिंह को मनरेगा के तहत खेत तालाब स्वीकृत किया गया है। जिससे वे खुश हैं कि अपनी फसलों की सिंचाई खेत तालाब के पानी से कर सकेंगे। इस कार्य की लागत एक लाख 47 हजार रुपए है।
खेत तालाब स्वीकृत होने से प्रफुल्लित सिकत्तर सिंह ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पहले सिंचाई के लिए पूरी तरह बारिश पर निर्भर रहना पडता था, परंतु अब कम बारिश होने पर भी मैं इस तालाब में संचित जल से फसलों की सिंचाई कर सकूंगा। पानी की उपलब्धता होने से पारंपरिक फसलों के अलावा सब्जियां एवं फल जैसी अधिक मूल्यवान फसलें भी उगा सकूंगा। इसके अलावा मछली पालन कर अतिरिक्त आय भी अर्जित करने का एक विकल्प मिल गया है। इससे न केवल परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ होगी बल्कि काम की तलाश में इधर-उधर नहीं भटकना पडेगा।
उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में मनरेगा योजना अंतर्गत बन रहे खेत तालाब, अमृत सरोवर और रिचार्ज पिटों से खेतों को फसलों की आवश्यकता के समय पर्याप्त पानी उपलब्ध रहेगा। इससे किसान आर्थिक समृद्धि की नई इबारत लिख सकेंगे। कृषक सिकत्तर सिंह ने किसान हितैशी इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।