एमएसएमई दिवस पर ‘रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एण्ड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव’ 27 को

भिण्ड, 26 जून। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस के अवसर पर 27 जून को रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एण्ड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव का भव्य आयोजन मुख्यपमंत्री के आतिथ्य में जिला रतलाम में किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का प्रसारण एवं आयोजन जिला स्तर पर सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जनप्रतिनिधियों, उद्योग से जुडे प्रतिष्ठित व्यक्तियों, तथा विभिन्न शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार, कौशल विकास तथा उद्योगों से जोडने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना है, साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना भी है। कॉन्क्लेव में स्थानीय उद्योगों की भूमिका, स्वरोजगार के अवसर, स्टार्टअप्स, महिला उद्यमिता तथा स्किल डेवेलपमेंट से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त सफलता की कहानियां साझा करने का अवसर भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में उद्यम स्थापना के इच्छुुक युवा भी सादर आमंत्रित हैं।

सडक दुर्घटना पीडितों के नकदी रहित उपचार योजना-2025 हेतु शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त

भिण्ड। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने परिवहन आयुक्त मप्र ग्वालियर के पत्र 24 जून के क्रम सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के पत्र 16 मई द्वारा सडक दुर्घटना पीडितों का नकदी रहित उपचार योजना-2025 लागू की गई योजना में मोटरयान अधिनियम 1988, की धारा 162 के प्रावधानों अनुसार पीडित को दुर्घटना दिनांक से अधिकतम 7 दिवसों तक प्रति पीडित को 1.5 लाख रुपए तक के उपचार की सहायता दिए जाने हेतु संयुक्त कलेक्टर भिण्ड शिवांगी अग्रवाल को शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त किया है।