भिण्ड, 26 जून। अपर कलेक्टर भिण्ड ने कॉम्पैक्ट सिस्टम अनुबंधित ऑपरेटर एवं संचालक लोकसेवा केन्द्र लहार और नीलेश दुबे अनुबंधित ऑपरेटर एवं संचालक लोकसेवा केन्द्र आलमपुर को अनुबंधित आरएफपी की शर्तों का उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने नोटिस जारी कर कहा है कि 25 जून को विभागीय निर्देशानुसार अध्यक्ष लोकसेवा केन्द्र निगरानी समिति अनुविभाग लहार, एसडीएम लहार एवं जिला प्रबंधक लोकसेवा प्रबंधन विभाग द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में अनुबंध की शर्तों अनुसार स्टाफ उपस्थित नहीं पाए जाने, महिला कर्मचारी उपस्थित नहीं पाए जाने, सभी काउंटर चालू नहीं पाए जाने, स्टाफ की बायोमेट्रिक अटेंडेंस का रिकार्ड उपलब्ध नहीं करवाने, मैन्युअल उपस्थिति पंजी भी संधारित नहीं पाई जाने, परिसर में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल नहीं किए गए, पीआरओ डेस्क संचालित नहीं हैं, आवेदन पर 5 रुपए अतिरिक्त शुल्क लिया गया, अधिसूचित सेवाओं की जानकारी, शुल्क चार्ट नहीं पाए गए सहित अन्य तथ्य/ कमियां परिलक्षित हुईं। उपरोक्त कृत्य आपके द्वारा लोकसेवा प्रबंधन विभाग के जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी से अनुबंधित आरएफपी की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन है एवं जारी आदेश की अव्हेलना है। क्यों ना आपके विरुद्ध शर्तों के उल्लंघन हेतु नियमानुसार दण्डात्मक कार्रवाई की जाए। आप अपना जवाब 3 दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें अथवा आपके विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।