भिण्ड, 26 जून। आत्मनिर्भर मप्र निर्माण के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय भिण्ड द्वारा 28 जून को समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किसान सम्मेलन एवं रोजगार सम्मेलन का आयोजन स्थान दंदरौआ धाम तेहसील मेहगांव जिला भिण्ड में किया जा रहा है। जिसमें जिले के बेरोजगार आवेदक लिंक पर अथवा दिए गए बारकोड के माध्यम से अपना आवेदन कर रोजगार मेला का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि रोजगार मेला में एलआईसी भिण्ड, शिवशक्ति बायोटेक गुजरात, पुखराज हेल्थ केयर ग्वालियर, नौकरी फाई डाट कॉम भिण्ड, एक्सिस बैंक गुडगांव, एसआईएस, सावरिया वायो फर्टिलाइजर्स भिवाडी, गोतम सोलर प्रालि भिवानी सहित अन्य संभावित कंपनियां भाग ले रही हैं। बेरोजगार युवक/ युवतियां मेले में शैक्षिक योग्यता 10वीं, 12वीं एवं स्नातक पुरुष एवं महिला आयु 18 से 40 वर्ष तक अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। आवेदक साक्षात्कार के समय 10वीं/ 12वीं एवं स्नातक की मूल अंकसूची एवं अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र सहित एवं पासपोर्ट साइज के तीन फोटोग्राफ लेकर आएं। मेले में भाग लेने हेतु कोई पंजीयन शुल्क नहीं है।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गोहद नगर मण्डल की बैठक 27 को दंदरौआधाम में
भिण्ड। दंदरौआ धाम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगामी कार्यक्रम के संबंध में भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल गोहद द्वारा विधानसभा की बृहद बैठक 27 जून को सुबह 11 बजे दंदरौआ धाम में आयोजित की जाएगी। भाजपा गोहद नगर मण्डल के अध्यक्ष विवेक जैन ने बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में मण्डल पदाधिकारी, सभी मोर्चों के जिला पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, पार्षद, पूर्व पार्षद, ज्येष्ठ-श्रेष्ठ, युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।