ऑटो व ट्रैक्टर की टक्कर में महिला समेत दो की मौत, दो घायल

भिण्ड, 19 जून। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत कैडबरी फैक्ट्री के समीप नेशनल हाईवे 719 पर बुधवार की शाम को ऑटो और ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे ऑटो में बैठी सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत होना बताया गया है और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार एक सवारी ऑटो बुधवार को ग्वालियर से सवारी भरकर गोहद की तरफ जा रही थी, वह मालनपुर से आगे कैडबरी फैक्ट्री के पास पहुंची ही थी कि सामने ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। जिससे ऑटो बैठे सचिन पुत्र केशव जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी पिपाहडा की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायलों के साथ मीरा गुप्ता पत्नी महेश गुप्ता उम्र 45 वर्ष मुरैना को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया। वहां उपचार के दौरान मीरा गुप्ता की मौत हो गई। बताया जा रहा है दो लोग घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है।