भिण्ड, 19 जून। आलमपुर में नृसिंह मन्दिर के पास आवासीय क्षेत्र में बनी पानी की टंकी जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। इसके बावजूद पानी की टंकी का उपयोग किया जा रहा है। जिससे लोगों में पानी की टंकी के गिरने का भय बना रहता है।
आलमपुर में वर्षों पहले नृसिंह मंदिर के पास नगर में जल प्रदाय हेतु पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था। जो जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। पानी की टंकी में कई जगह लम्बी चौडी दरारें पड गई है। टंकी से सीमेंट का प्लास्टर उखड कर गिरने लगे हैं। टंकी के प्लरों दरारें आ गई है। सरिया भी स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे है। यहां तक कि पानी की टंकी में कई जगह पीपल एवं बरगद के पेड ऊंग आए हैं। इसके बावजूद नगर परिषद द्वारा जर्जर पानी की टंकी में हर रोज बोरबेल से पानी भरकर नगर में प्रदाय किया जा रहा है। नगर के लोग बताते है। कि वरिष्ठ अधिकारी जीर्ण-शीर्ण पानी की टंकी का अवलोकन कर उसकी हालत को देखकर अनुपयोगी साबित कर चुके हैं। इसके बावजूद नगर परिषद आलमपुर इस जर्जर पानी की टंकी का उपयोग कर रही है।
लोगों का कहना है कि आलमपुर में जब पानी की टंकी का निर्माण हुआ था। उस समय पानी की टंकी के आस-पास एक भी मकान नहीं बना था। लेकिन अब पानी की टंकी के चारों ओर तमाम मकान बन चुके हैं, इसलिए पानी की टंकी के आस-पास रहने वाले लोगों एवं नृसिंह मन्दिर पर दर्शन करने के लिए आने बाले लोगों को पानी की टंकी गिरने का भय बना रहता है।