भिण्ड, 19 जून। नहर मोहल्ला गोहद निवासी कृष्णकांत पुत्र अनिल गुप्ता ने रायसेन मप्र स्थित रविन्द्र नाथ टैगोर विश्विद्यालय से पीएचडी की उपाधि ऑनलाइन क्रय एवं ग्राहक सन्तुष्टि के समक्ष चुनौतियां एवं संभावनाएं ग्वालियर संभाग के विशेष संदर्भ में अध्ययन विषय पर प्राप्त की है। उन्होंने डॉ. पवन कुशवाह प्रोफेसर भोपाल के मार्गदर्शन में पीएचडी की डिर्गी प्राप्त की। कृष्णकांत गुप्ता को पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने पर बनवारीशरण गुप्ता, गोपाल पचौरी, शैलेन्द्र गुर्जर पार्षद, जितेन्द्र गुप्ता, मिथलेश शर्मा, रामकुमार भटेले आदि ने बधाई दी है।