पैरालीगल वॉलेंटियर्स का प्रशिक्षण आयोजित

भिण्ड, 10 नवम्बर। उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार शासन द्वारा समाज के हित में चलाई जा रही, गरीबी उन्मूलन योजनाओं विशेषत: मनरेगा के संबंध में एडीआर सेंटर भिण्ड में पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स को जानकारी प्रदान करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील कुमार दण्डौतिया ने उपस्थित पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स को नालसा की गरीबी उन्मूलन योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत भिण्ड अमित शर्मा ने शासन द्वारा समाज के हित में चलाई जा रही गरीबी उन्मूलन योजनाओं विशेषत: मनरेगा योजना के विभिन्न पहलूओं पर विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड देवेश शर्मा ने नालसा एवं सालसा की विभिन्न योजनाओं एवं महत्वपूर्ण विधिक उपबंधों के संबंध में विस्तार से बताया।