– सेवाएं दुवारा से शुरू हुईं, मशीन ट्रामा सेंटर में संचालित
भिण्ड, 29 मई। जिला अस्पताल में पिछले एक महीने से बंद पडी सोनोग्राफी अल्ट्रासाउण्ड सेवा गुरुवार से दोबारा शुरू कर दी गई है। अस्पताल प्रशासन ने प्रसूता वार्ड में खराब पडी मशीन को ट्रामा सेंटर में शिफ्ट कर मरम्मत कराई। अब अल्ट्रासाउण्ड सेवा पूरी तरह से बहाल हो चुकी है।
यहां बता दें कि तीन दिन पहले हुई पीसीपीएनडीटी बैठक में सीएमएचओ डॉ. जेएस यादव ने मशीन की खराबी का मुद्दा उठाया गया था। उन्होंने मशीन को तुरंत चालू कराने और जरूरत होने पर स्थानांतरण के निर्देश दिए थे। बुधवार को अस्पताल प्रशासन ने मशीन को प्रसूता वार्ड से हटाकर ट्रामा सेंटर में लगाया। मरम्मत और पुन: स्थापना का काम जल्द पूरा किया गया और गुरुवार से सेवा शुरू हो गई। सोनोग्राफी सेवा शुरू होने से अब गर्भवती महिलाओं को समय पर जरूरी जांच मिल सकेगी। इससे मां और बच्चे की सेहत पर निगरानी रखी जा सकेगी और जटिलताओं से समय रहते निपटा जा सकेगा।
गर्भवती महिलाएं थी परेशानी
मशीन खराब होने से मरीजों, खासकर गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए निजी सेंटरों पर जाना पड रहा था। इससे उन्हें अतिरिक्त खर्च और मानसिक तनाव का सामना करना पड रहा था।
इनका कहना है:
‘‘शिकायत मिलने के बाद पीसीपीएनडीटी बैठक में मशीन को ट्रामा सेंटर में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। अब मशीन पूरी तरह चालू है और सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं।’’
डॉ. जेएस यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड