ग्राम खेरा में कलश यात्रा के साथ हुआ भागवत कथा का शुभारंभ

भिण्ड, 29 मई। गोरमी इलाके में ग्राम खेरा में क्वारी नदी के किनारे स्थित सिद्ध स्थान खार वाले बाबा पर प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस समस्त ग्राम नगर के देवताओं का पूजन कर कलश यात्रा आरंभ की गई। जिसमें सभी धार्मिक स्थलों की परिक्रमा करते हुए यात्रा वापस कथा स्थल पर कलश स्थापना हुई।

इस अवसर पर कथा व्यास पं. देवनारायण शास्त्री परोसा वाले को खुली गाडी में बिठाकर नगर भ्रमण करवाया। वहीं कथा परीक्षित राममूर्ति देवी रामनिवास जोशी ने श्रीमद् भागवत पुराण की पोथी सर पर रखकर पूरे ग्राम का भ्रमण कर समस्त देवी देवताओं को आग्रह किया कि आप कथा स्थल पर पहुंचकर श्रीमद् भागवत कथा रसपान करें। कथा 28 मई से प्रारंभ होकर 3 जून तक अनवरत दोपहर 12 बजे से 5 तीन बजे तक आयोजित होगी। समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया गया है। इस अवसर पर दशरथ प्रशाद जोशी, जगदीश जोशी, राजू, बृजकिशोर, नवीन भूरे, अश्वनी, राहुल, दिलीप सहित ग्रामीणजन, बाहर से आए अतिथिगण व परिवारिक जन, काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।