रूरई में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

भिण्ड, 29 मई। आलमपुर के समीप स्थित ग्राम रूरई में प्राचीन शंकरजी के मन्दिर पर गुरूवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया है। कथा प्रतिदिन दोपहर बाहर बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। श्रीमद भागवत कथा का आयोजन चौहान परिवार द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें बृजेन्द्र सिंह चौहान की माताजी सुखदेवी स्व. माखन सिंह चौहान को पारीक्षत बनी है। कथा का वाचन पं. नरेन्द्र शास्त्री द्वारा किया जाएगा। भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर शंकरजी के मन्दिर से कलश यात्रा निकाली गई। जो गांव में भ्रमण करने के उपरांत सेवढा में स्थित सनकुआ धाम पर पहुंची जहां पर सिंध नदी से कलश भरे गए। इसके पश्चात कलश यात्रा वापस कथा स्थल रूरई पहुंची जहां पर पूर्ण विधि विधान से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में माताएं-बहनों सहित बडी संख्या गांव के लोग शामिल हुए। कलश यात्रा में युवा प्रभु श्रीराम जयकारे लगाते एवं महिलाएं भगवान के भजन गाती हुई चल रही थीं।