ग्वालियर, 28 मई। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के तहत स्थानीय दीनदयाल सिटी मॉल ग्वालियर के फ्रंट पर बच्चों को स्केटिंग की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें बच्चे स्केटिंग से जुडी बारीकियों के सीख रहे हैं।
संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को स्केटिंग का प्रशिक्षण सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक ग्वालियर के जाने-माने कोच दीपक जयसवाल डेविड द्वारा दिया जा रहा है। शिविर का समपान आठ जून को किया जाएगा। इस आयोजन में जो बच्चे भाग लेना चाहते हैं वो शिविर स्थल पर सुबह 6 से 7:30 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। संस्था के धीरज गोयल, डॉ. मनीष रस्तोगी, विशाल जैन, अशोक जैन ने बच्चों और उनके अभिभावकों से शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।