भिण्ड, 28 मई। जिले में नौतपा के तीसरे दिन मंगलवार को आसमान में बादलों की आवाजाही रही। इससे लोगों को तेज धूप से कुछ राहत मिली, लेकिन उमस और लगातार बिजली कटौती ने जनजीवन को प्रभावित किया। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मंगलवार को सुबह तेज धूप के साथ हुई, लेकिन दोपहर तक आसमान में हल्के बादल छा गए। पूरे दिन धूप और बादलों की लुका-छिपी जारी रही। 8 से 10 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने गर्मी से कुछ राहत दी, हालांकि वातावरण में बनी नमी के कारण उमस का एहसास होता रहा। गर्मी और उमस के बीच बिजली संकट ने लोगों की परेशानी बढा दी है। शहर के विभिन्न इलाकों में प्रति घण्टे की जा रही बिजली कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। महावीर गंज निवासी मनोज कुशवाह ने बताया कि नौतपा के इन तपते दिनों में बिजली की अनियमित आपूर्ति सबसे बडी समस्या बन गई है। कूलर और अन्य उपकरण नहीं चल पा रहे हैं, जिससे विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों को परेशानी हो रही है। लोग बिजली कंपनी के अधिकारियों से लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा है। शहर वासियों ने प्रशासन से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है।