विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 मई से 12 जून तक

– अभियान अंतर्गत केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं, नवीन/ उन्नत कृषि तकनीकियों तथा कृषकों द्वारा नवाचारों की स्थानीय स्तर पर दी जाएगी जानकारी
– 29 मई को भिण्ड, अटेर एवं मेहगांव विकास खण्डों में किसानों को दी जाएगी जानकारी

भिण्ड, 28 मई। भारत सरकार द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान का संचालन 29 मई से 12 जून तक किया जाना है। उक्त अभियान अंतर्गत केन्द्रीय योजनाओं एवं मप्र सरकार की प्रमुख योजनाओं, कृषि वैज्ञानिकों द्वारा इजाद की गई नवीन/ उन्नत कृषि तकनीकियों तथा कृषकों द्वारा किए जा रहे नवाचारों की जानकारी स्थानीय स्तर पर कृषि वैज्ञानिकों, विभागीय अधिकारियों, कृषि उद्यमी एवं प्रगतिशील कृषकों द्वारा दिया जाना है। इस हेतु जिलास्तर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में संबंधित विभागों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम के प्रभावी संचालन हेतु विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई एवं जिला स्तर पर अभियान हेतु टीमों का चयन, स्थान का चयन, दिनांकवार मार्ग का चयन किया जाकर जिले में कार्यक्रम का रूटचार्ट एवं समय सारणी तैयार कर ली गई है। जिसमें 29 मई को अभियान का शुभांरभ/ उदघाटन कार्यक्रम को गरिमामयी एवं प्रभावशाली बनाने हेतु क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
15 दिवसीय विकसित कृषि संकल्प अभियान में जिले के अंतर्गत 29 मई को भिण्ड, अटेर एवं मेहगांव विकास खण्डों के तीन-तीन ग्रामों में टीम पहुंचकर किसानों को जानकारी देगी। इसके साथ ही 30 मई को रौन, लहार एवं गोहद विकास खण्डों में इसी क्रम में अभियान संचालित होगा।