स्टेशन बजरिया से हटाया अस्थाई अतिक्रमण, वसूला जुर्माना

ग्वालियर, 27 मई। निगम के मदाखलत अमले ने सुगम यातायात के लिए शहर के विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की तथा अतिक्रमण कर्ताओं को चेतावनी दी कि वह पुन: अतिक्रमण न करें।
नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान एवं मदाखलत अधिकारी केशव सिंह चौहान के निर्देशन में पूर्व विधानसभा अंतर्गत स्टेशन बजरिया से बस स्टैण्ड तक मुख्य मार्गों पर फुटपाथ घेरकर गुमटी, हाथ ठेले लगा कर आस्थाई अतिक्रमण किया गया था, जिसको कार्रवाई कर हटवाया गया। साथ ही दुकानों के बाहर रखे स्टैण्ड बोर्ड, टेबल कुर्सियां आदि सामान जब्त किया गया एवं अतिक्रमण कारियों पर कार्रवाई कर 4200 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही फूलबाग स्थित चिडियाघर के सामने शौचालय के गेट पर कुछ लोगों द्वारा खिलौने के स्टैण्ड लगा कर अतिक्रमण किया गया था। जिसको कार्रवाई कर हटवाया गया, साथ ही स्टैण्ड आदि सामान जब्त करने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई मदाखलत निरीक्षक विशाल जाटव एवं मदाखलत अमले द्वारा की गई।