बैसपुरा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित

भिण्ड, 09 नवम्बर। अखिल भारतीय जागरूकता और आउटरीच कार्यक्रम के संबंध में 14 नवंबर तक ‘आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम’ के अंतर्गत चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन में लहार क्षेत्र के ग्राम बैसपुरा में वृहद विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया, जिला न्यायाधीश लहार आशीष कुमार मिश्रा,, जिला न्यायाधीश लहार आसिफ अहमद अब्बासी, राजकुमार भद्रसेन, श्रीमती संघप्रिया भद्रसेन, भूपेन्द्र सिंह, जयदीप मौर्य न्यायिक मजिस्टे्रट लहार, जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड देवेश शर्मा, विकास बिरथरे एडवोकेट लहार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लहार, तहसीलदार लहार एवं शासन के अन्य अधिकारीगण एवं ग्राम बैसपुरा तथा उसके समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों का जनसमुदाय उपस्थित रहे।
शिविर में शासन के विभिन्न विभागों द्वारा प्रथक-प्रथक स्टाल लगाए गए तथा स्टाल के माध्यम से पात्र हितग्राहिओं को पेंशन कार्ड, कर्मकार कार्ड एवं कृषि विभाग के द्वारा आमजनों को बीज के पैकेट तथा पौधे वितरण कराए गए। कार्यक्रम में मौजूद जनसमुदाय को न्यायाधीशगण द्वारा कानूनी जानकारी के अतिरिक्त, नि:शुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थता, लोक अदालत, मप्र अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना 2015 एवं अन्य शासन की योजनाओं के संबंधम में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य बैसपुरा डॉ. जेपी बघेल ने किया तथा अतिथियों का स्वागत दीपक मेहता, नाथू सरपंच, भारत सिंह, प्रमोद शर्मा, सरजीत सिंह, महेन्द्र भदौरिया, लोकेन्द्र परिहार, विशाल दीक्षित पीएलव्ही ने किया।