भिण्ड, 24 मई। ट्रेन से सफर कर रहा युवक गिरकर घायल हो गया। रेलवे स्टेशन मैनेजर मालनपुर ने घायल मरीज को शीघ्र 108 की मदद से उपचार हेतु जिला अस्पताल मुरार पहुंचवाया।
108 इमरजेंसी एंबुलेंस के पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी ने जानकारी दी कि शनिवार सुबह 7 बजे मालनपुर रेलवे स्टेशन के पास अमन पुत्र यदुवीर सिंह तोमर उम्र 35 साल निवासी कोंथरकला, ग्राम ताल का पुरा पोरसा जिला मुरैना, सोनी से ग्वालियर के लिए ट्रेन के दरवाजे के पास बैठकर सफर कर रहा था। तभी अचानक मालनपुर रेलवे स्टेशन निकलते ही रेलवे क्रॉसिंग पुल के आगे वह अज्ञात कारणों के चलते, चलती ट्रेन से गिर गया, जिससे वह काफी लहू लुहान हो गया और उसके हाथ पैरों में भी चोटें आईं। जैसे ही उसकी सूचना साबरियों द्वारा स्टेशन प्रबंधक आरके गुप्ता और पंजाब सिंह गुर्जर को मिली। उन्होंने जीआरपीएफ के जवान राजवीर सिंह भदौरिया के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर घायल मरीज के बारे में पूरी जानकारी ली और फिर पंजाब सिंह गुर्जर ने तुरंत 108 एम्बुलेंस के लिए फोन लगाया और अपने जीआरपीएफ जवान राजबीर सिंह भदौरिया को घायल मरीज अमन के साथ बिठाकर तुरंत मालनपुर अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अमन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल मुरार के लिए इस 108 जननी एम्बुलेंस से रेफर कर दिया। 108 जननी एंबुलेंस के पायलट भूपेन्द्र सिंह गुर्जर ने भी तात्पर्ता दिखाते हुए घायल मरीज अमन को तुरंत जिला अस्पताल मुरार पहुंचाया। मालनपुर रेलवे स्टेशन प्रबंधक आरके गुप्ता और पंजाब सिंह गुर्जर एवं जीआरपीएफ के जवान राजवीर एवं 108 जननी एंबुलेंस के पायलट भूपेन्द्र सिंह गुर्जर की तत्परता से घायल अमन की जान बचाई जा सकी।