डॉ. गोविन्द सिंह ने क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में कार्यकर्ताओं से की चर्चा

भिण्ड, 24 मई। मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह ने गोहद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बडेरा के ग्राम बहेरा में युवक कांग्रेस के नेता स्वदेश गुर्जर के भाई की शादी समारोह में शामिल हुए। इसके उपरांत उन्होंने अंचल के ग्रामीण प्रबुद्ध लोगों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर क्षेत्र की जन समस्याओं के निराकरण को लेकर चर्चा कर रहे थे।
डॉ. गोविन्द सिंह ने ग्रामीणजनों को आश्वस्त किया कि वे अपने स्तर से यहां की आवश्यकताओं की पूर्ति को लेकर प्रशासन के समक्ष रख कर उन्हें निपटाने का भरपूर प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर डॉ. सिंह का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।