खम्बे, ट्रांसफार्मर व केबिल पर्याप्त मात्रा में, बिजली व्यवस्था में कोई कमी नहीं आएगी : नरेन्द्र सिंह

आठ स्थानों पर ट्रांसफार्मर बदलवाए, और भी ट्रांसफार्मर बदलवाए जा रहे हैं

भिण्ड, 24 मई। भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि विगत दो दिवस पूर्व रात्रि आई तेज आंधी से कई स्थानों पर पेड गिरने, पोल टूटने एवं 33 केव्ही व 11 केव्ही, लाइन पर लोड बढने से बिजली व्यवस्था बिगड गई थी। आचनक आए तूफान से हर बडे नुक्सान की वजह कुछ दिनों के लिए बिजली की परेशानी बढी। लेकिन जैसे ही जनता द्वारा हमें सूचना प्राप्त होती गई तुरंत बिजली विभाग के महाप्रबंधक का सभी समस्याओं से अवगत कराया और जिन-जिन स्थानों पर पेड गिरने, बिजली को पोल गिरने से 33 केव्ही व 11 केव्ही बडी लाइन फॉल्ट हुई थी उन्हें चिन्हित कर मेंटिनेंस करवाया उसके बाद कुछ फीडरों में तकनीकी खराबी हो गई थी।
उन्होंने कहा कि राधा कॉलोनी फीडर, मेला फीडर, 815 फीडर दुरुस्त करवाया, उसके बाद विगत दिवस 8 स्थानों पर ट्रांसफार्मर बदलवाए, जिससे पीने की पानी भरने की समस्या से जल्द निजात मिल सके। आज भी 8 स्थानों पर ट्रांसफार्मर बदलवाए जा रहे हैं। प्राकृतिक आपदा से आप सभी विदित हैं, बिजली विभाग के कर्मचारी लगातार कार्य कर रहे हैं। अचानक से बिगडी बिजली व्यवस्था को जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हॉकर्स जोन, राज टॉकीज, बताशा बाजार, इटावा रोड, सुशील एम्पोरियल, कबीर कॉलोनी, सोनालिका एजेंसी, शिव उत्सव वाटिका के पास ट्रांसफार्मर बदलवाए गए है। वहीं शनिवार को ग्वालियर रोड, मेला, बी ब्लॉक शुक्ला गली, लहार रोड, विनोद नगर, शांति बिहार कॉलोनी, गायत्री मन्दिर, बजरिया व यदुनाथ नगर में ट्रासफार्मर बदले गए।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि शहर में बिजली व्यवस्था को पूर्ण रूप से मेंटिनेंस के साथ मजबूत बनाएंगे। इस भीषण गर्मी तेज जनता परेशान है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को कहा कि अघोषित कटौती पूर्ण रूप से बंद की जाए, राज्य सरकार के बिजली कटौती के कोई आदेश नहीं है, फिर भी बिजली का आना-जाना यह नाटक नौटंकी बंद की जाए, बिजली के लिए जनता कताई परेशान नहीं होना चाहिए।