– कानून से डरें नहीं, उसे समझें : महेश शर्मा
– सीएमसीएलडीपी के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को पुलिस कोतवाली मेहगांव में शैक्षणिक भ्रमण कराया
भिण्ड, 23 मई। जन अभियान परिषद मेहगांव द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित बीएसडब्ल्यू एवं एमएसब्ल्यू कम्युनिटी लीडरशिप एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं को पुलिस कोतवाली मेहगांव का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। जिसमें जन अभियान परिषद के मेहगांव ब्लॉक समन्वयक जय प्रकाश शर्मा, थाना प्रभारी महेश शर्मा उपस्थित थे।
शैक्षणिक भ्रमण के दौरान ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने सीएमसीएलडीपी की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाने का शैक्षिक भ्रमण करवा कर छात्र-छात्राओं में ज्ञान, अनुभव और जागरूकता लाना है। जिससे यह साइबर सुरक्षाए महिला अधिकारों, नए कानून और यातायात नियमों जैसी जीवनोपयोगी जानकारियों से खुद को अपडेट कर अपने प्रयोग शाला गांव में जागरूक ग्रामीणों को जागरूकता करने का कार्य कर सकंे।
थाना प्रभारी टीआई महेश शर्मा ने बताया कि कानून किसी को डराने के लिए नहीं बल्कि सुरक्षा देने का माध्यम है, इसलिए कानून से डरें नहीं, उसे समझें। समाज के लिए पुलिस पूरी तरह कृत संकल्पित है। जब कोई पीडित शोषित फरियादी थाने में शिकायत लेकर आते हैं तो उनकी मदद के लिए पुलिस कार्रवाई करती है। पुलिस को देखकर कभी न घबराएं, न डरें। पुलिस आपकी मदद के लिए बनाई गई है। आपके साथ किसी तरह का कोई जुर्म हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध बढ रहे हैं। एक्सेंचर की स्टेट ऑफ साइबर सिक्योरिटी रेजिलिएंस 2021 रिपोर्ट के अनुसार इनमे 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक होना जरूरी हैए अपरिचित दिखने वाले लिंक पर क्लिक करने से बचें। ऑनलाइन वित्तीय लेन-देन करने से पहले सुनिश्चित करें कि यह सक्षम है। अगर आपको अपरचित व्यक्तिगत जानकारी या डेटा मांगा जाता है, जिसने आपको कॉल किया है, तो फोन काट दें। साइबर अपराधों, डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचा जाए। सोशल मीडिया पर सावधानी, महिला सुरक्षा के अधिकार और यातायात नियमों का पालन अािद विषयों पर छात्रों से खुलकर चर्चा कर उनकी जिज्ञासा का समाधान किया।
प्रधान आरक्षक दीपक करोठिया, अजय मोर्य, गौरी द्वारा छात्रों को थाने का भ्रमण कराते हुए कार्य प्रणाली, एफआईआर, पुलिस विवेचना, 112 के बारे में विस्तार से संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही शस्त्रागर, रिकार्ड रूम, थाना प्रभारी कक्ष व बंदीगृह दिखाया एवं विभिन्न धाराओं, हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर नवांकुर संस्था से श्याम सुंदर त्यागी परामर्शदाता रामशंकर त्यागी, अनिल शर्मा, जितेन्द्र कौरव, कृष्ण बंसल, रानी शर्मा सहित सीएमसीएलडीपी के साथ छात्राएं उपस्थित रहे।