सी ब्रेन टेलेंट सर्च प्रतियोगिता 20 मई को

ग्वालियर, 16 मई। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी द्वारा सी-ब्रेन टैलेंट सर्च प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 20 मई मंगलवार को शाम छह बजे सेकेण्ड फ्लोर दीनदयाल सिटी मॉल पर किया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को 10 मिनट के अंदर मल्टी प्लीकैशन एवं डिवीजन के 200 सवाल हल करना होंगे। जिसमें कक्षा एक से नौवीं तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। प्रत्येक कक्षा का अपना ग्रुप होगा। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में गणित के भय को दूर करना एवं बच्चों में प्रतिस्पधात्मक भावना का विकास हो। भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं उनकी आयु समूह के हिसाब से जो भी रैंक होगी उसके अनुसार चैंपियन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय की ट्रॉफियां देकर सम्मानित किया जाएगा। अभिभावकों से अपील है कि वे अपने बच्चों को इस प्रतियोगिता में भागीदार बनाने के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन मोबाइल नं.7869705127 पर करा सकते हैं। संस्था के डॉ. मनीष रस्तोगी, अशोक जैन, धीरज गोयल, राजेश त्रिपाठी, विशाल जैन ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों से आयोजन का लाभ उठाने की अपील की है।