– ऐतिहासिक भिण्ड मेला हमारी संस्कृति की मुख्य पहचान है : विधायक कुशवाह
– सांसद एवं विधायक ने व्यापारिक भिण्ड मेले का किया समापन
भिण्ड, 16 मई। स्व. हरिकिशन दास जादव भूता की स्मृति में आयोजित भिण्ड व्यापार मेला एवं प्रदर्शनी का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें डेढ महीने से अधिक व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकान लगाकर मेले की पहचान को जागृत किया और सांसद संध्या राय, विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करते हुए समापन किया।
भिण्ड व्यापार मेला के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि ऐतिहासिक भिण्ड मेला हमारी संस्कृति और पहचान है अगली बार मेले का भाव स्वरूप प्रदान किया जाएगा, जिसका जीर्णोद्धार करते नई दुकानों सडकों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में व्यापारियों की पूर्ण सुरक्षा भी प्रदान की गई, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। भिण्ड में लेकर आयोजन में इस बार पूरी पारदर्शिता रखी गई नगर पालिका द्वारा मेला परिसर में व्यापारियों को दुकानों का आमंत्रण नियमानुसार किया गया। उन्होंने कहा कि इस बार मेला आयोजन में दुकानदारों की कोई शिकायत शिकवा प्राप्त नहीं हुई। विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है और व्यापारियों को मेले में नगर पालिका परिषद द्वारा सर्व सुविधा भी उपलब्ध कराई गई ताकि मेले में व्यापारियों को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाइयां ना हो।
इस अवसर पर सांसद संध्या राय ने कहा कि जब किसी एक स्थान पर बहुत से लोग किसी सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक या अन्य कारणों से एकत्र होते हैं तो उसे मेला कहते हैं। भारतवर्ष में लगभग हर माह मेले लगते रहते ही है। मेले तरह-तरह के होते हैं, एक ही मेले में तरह-तरह के क्रियाकलाप देखने को मिलते हैं और विविध प्रकार की दुकाने एवं मनोरंजन के साधन हो सकते हैं। व्यापारियों को पूर्ण सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है और प्रतिवर्ष यह मेले का स्वरूप हमारे सामाजिक समरसता और भाईचारे के संदेश को आगे बढता है।
इस अवसर पर मप्र सफाई कामगार आयोग के पूर्व सदस्य सुनील बाल्मीक, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष पवन जैन एवं मेला व्यापारी दुकानदार संघ के अध्यक्ष बलवीर खटीक ने अपने विचार किए। स्वागत भाषण और वर्ष 2025 के मेले का संपूर्ण प्रतिवेदन मुख्य नगर पालिका अधिकारी यशवंत वर्मा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन धीरज सिंह गुर्जर ने किया। सांसद एवं विधायक ने अतिथियों, पुलिस विभाग, नगर रक्षा समिति एवं महिला पुलिस, मेला व्यापारियों, नगर पालिका पार्षदों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा बाल्मीक, उपाध्यक्ष भानु भदौरिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल कटारे, जिला मंत्री रश्मि खटीक, विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र जैन दाढी, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया टीपू, पूर्व मण्डल अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह भदौरिया, छत्रसाल सिंह चौहान, धर्मसिंह भार्गव, दशरथ सिंह भदौरिया, वीरेन्द्र कौशल, शैलेन्द्र रितोरिया, मनोज जैन, अमित सोनी, मनीष पुरोहित, बडे सिंह कुशवाह, गिर्राज सिंह नरवरिया, रामाधार सिंह तोमर, भूरे यादव, दीपक शर्मा मंचासीन रहे।