– 20 तक वितरित होगा मई माह का राशन
ग्वालियर, 16 मई। ग्वालियर जिले में भी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से पात्र परिवारों को एक मुश्त तीन माह अर्थात जून, जुलाई एवं अगस्त का राशन वितरित किया जाएगा। कलेक्टर रुचिका चौहान ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत सुव्यवस्थित ढंग से पात्र परिवारों को तीन माह का राशन वितरित कराने के निर्देश दिए हैं।
जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तीन माह का एक मुश्त खाद्यान्न वितरित कराने के लिए सभी उचित मूल्य की दुकानों पर 3*3 का बैनर प्रदर्शित कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस बैनर पर यह प्रदर्शित किया जायेगा कि मई माह का खाद्यान्न 20 मई तक वितरित किया जाएगा। इसके बाद 21 मई से जून, जुलाई एवं अगस्त का राशन एक मुश्त उचित मूल्य की दुकानों से वितरित होगा। जिले के सभी सहायक व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों एवं उचित मूल्य की दुकानों के प्रबंधक व विक्रेताओं को शेष बचे सभी सदस्यों की ई-केवायसी का काम 31 मई तक पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।