-छोटे की हालत गंभीर, जिला अस्पताल से ग्वालियर के लिए किया रैफर
भिण्ड, 14 मई। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के वाटर वक्र्स इलाके में दो सगे भाइयों के बीच मामूली बात पर मारपीट हो गई। बडे ने छोटे भाई पर डंडों से हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घायल को जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक शहर के वाटर वक्र्स निवासी वाले दीपू पुत्र बुद्धेलाल कुशवाह का अपने भाई आकाश से मंगलवार देर रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बताया गया है कि आकाश, दीपू को मोहल्ले के आवारा लडकों से मेलजोल रखने से रोकता था, जो दीपू को नागवार गुजरा। इसी बात को लेकर दोनों में पहले बहस हुई और सुबह करीब 10 बजे विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आकाश ने दीपू की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। झगडे के दौरान धक्का लगने से दीपू पत्थर पर गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। गंभीर रूप से घायल दीपू को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया।
इनका कहना है:
शहर के वॉटर वक्र्स इलाके में मारपीट की सूचना मिली है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बृजेन्द्र सिंह सेंगर, थाना प्रभारी शहर कोतवाली भिण्ड