रेस्ट हाउस के पास दुकानों का निरीक्षण कर करें कार्रवाई

– एसडीएम मेहगांव ने नगर परिषद सीएमओ को लिखा पत्र

भिण्ड, 13 मई। अनुविभागीय अधिकारी नवनीत शर्मा ने रेस्ट हाउस के पास ढाबा ट्रैवल एवं मूर्तियां निर्माण किए जाने संबधित दुकानों का निरीक्षण कर वैध अवैध की जांच कर कार्रवाई कर दो दिवस मे जांच रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु नगर परिषद को पत्र लिखकर अवगत कराया गया।
पत्र के माध्यम से मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मेहगांव को सूचित किया गया है कि लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस मेहगांव स्थिति दुकानों का परीक्षण कर वैध अवैध की जानकारी प्रस्तुत किए जाने वावत लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस के पास ढावा, ट्रैवल्स एवं मूर्तियां निर्माण किए जाने वाली दुकानें संचालित हैं, जिसके कारण प्रतिदिन नेशनल हाईवे पर यातायात की समस्या बनी रहती है, जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पडता है। पत्र में सीएमओ को निर्देश दिया गया है कि पत्र प्राप्ति के दो दिवस में मौका स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर अवगत कराएं।

इनका कहना है:

‘‘एसडीएम कार्यालय से पत्र प्राप्त होते ही हमने अपने दलबल के साथ मौका मुआयना कर संबधितों को दो दिवसीय नोटिस जारी करते हुए अगली वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।’’
महेश पुरोहित, मुख्य नगरपरिषद अधिकारी, नगर परिषद मेहगांव