– किसानों के खातों में पहुंची 151.59 करोड से अधिक राशि
ग्वालियर, 11 मई। मौजूदा रबी विपणन वर्ष में जिले में समर्थन मूल्य पर 6 हजार 21 किसानों से 8 लाख 57 हजार 324 क्विंटल गेहूं का उपार्जन सरकार द्वारा किया गया है। गेहूं उपार्जन के लिए जिले में 41 केन्द्र स्थापित किए गए थे। समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचकर गए किसानों के खातों में जिले में अब तक लगभग 151 करोड 59 लाख 40 हजार रुपए की धनराशि पहुंचाई जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा 2600 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की गई है। जिसमें 175 रूपए प्रति क्विंटल बोनस शामिल है। जिले में समर्थन मूल्य पर उपार्जित किए गए कुल गेहूं में से 97 प्रतिशत गेहूं का गोदामों में सुरक्षित भण्डारण किया जा चुका है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने शेष गेहूं को भी जल्द से जल्द गोदामों में पहुंचाने के निर्देश दिए है। जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन श्रीवास्तव ने बताया जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए 13 हजार 574 किसानों ने पंजीयन कराया था। किसानों द्वारा कुल 7 हजार 279 स्लॉट बुक कराए गए थे। इन स्लॉट के आधार पर समर्थन मूल्य पर 8 लाख 57 हजार 324 क्विंटल गेहूं की खरीदी किसानों से की गई है।