ग्वालियर, 11 मई। वार्षिक प्रशिक्षण के छठवे दिन नेवल यूनिट के एनसीसी कैडिट को फायरिंग का अभ्यास कराया गया। साथ ही कैडिट्स ने ड्रिल भी सीखी। ग्वालियर के विद्या भवन पब्लिक स्कूल में 3 मप्र नेवल यूनिट एनसीसी द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। यह शिविर 15 मई तक चलेगा। इस शिविर में 135 बॉयज एनसीसी कैडेटस तथा 98 गल्र्स कैडिट भाग ले रहे हैं। यह शिविर कैडेटस के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनमें नेतृत्व क्षमता एवं अनुशासन विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
शिविर के छठवे दिन रविवार को सुबह 6 बजे शारीरिक व्यायाम का प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद कैडिटों को ड्रिल का अभ्यास पीआई स्टाफ विजय शर्मा (पीओ) द्वारा कराया गया, जो कि सभी प्रकार के नोसैनिक कंप्टीशन के लिए आवश्यक है। ड्रिल रिपब्लिक डे परेड में की जाती है, इसलिए कैडिटों को ड्रिल की बारिकियों से अवगत कराया गया। ड्रिल अभ्यास के उपरांत कैडिटों को एसएएफ मैदान पर फायरिंग की बारीकियां सिखाई गईं और फायरिंग का अभ्यास भी कराया गया। इसमें कैडिटों ने अत्यंत उत्साह से भाग लिया और दिए गए लक्ष्य पर निशाने साधे। फायरिंग का समस्त अभ्यास नेवल चीफ इंस्ट्रक्टर मुकेश कुमार, पीओ (जीडब्ल्यू) पीआई स्टाफ अशोक सिंह तथा पीआई स्टाफ बाबूलाल के सानिध्य में हुआ।
इस अवसर पर शिविर कैम्प कमांडेन्ट कमांडर-एट-आम्र्स दीपक सिंह भदौरिया द्वारा कैडिटों को मोटीवेशनल स्पीच दी गई जो कि कैडिटों के निकट भविष्य में कैरियर संवर्धन में सहायक होगी। डिप्टी कैम्प कमाण्डेंट ले. कमाण्डर अखिल शर्मा द्वारा जीवन में अनुशासन के महत्व पर संबोधन दिया गया। उन्होंने बताया कि जीवन में आगे बढने के लिए अनुशासन की नितांत आवश्यकता होती है। दोपहर में विभिन्न विषयों जैसे नेवल कम्यूनिकेशन, नेवीगेशन, शिप मॉडल (पोत प्रतिरूप) का निर्माण तथा नेवल सिग्नेलिंग की कक्षाओं का आयोजन किया गया। इसके बाद कैडिटों को मिलिट्री अस्पताल मुरार से कैप्टन वरिन्दा शर्मा द्वारा गंभीर जानलेवा बीमारियों जैसे कि कैंसर, एड्स/ एचआईवी, थैलीसीमिया तथा सिकल सैल एनीमिया के बारे में व्याख्यान दिया गया। उन्होंने कैडिटों को इन बीमारियों कारक व कारणों को विस्तार से बताया तथा इसकी रोकथाम तथा बचाव के उपाय भी बताए गए।
अपरान्ह में विद्या भवन स्कूल परिसर में स्थित स्विमिंग पूल में नोसैनिक शिविर की तैयारी कर रहे कैडिटों को तैराकी का प्रशिक्षण दिया गया। स्विमिंग इंस्ट्रक्टर सब लेफ्टिनेंट सचिन पाल एवं कैम्प कमाण्डेंट के मार्गदर्शन में दिया गया। शाम को विभिन्न खेलों का आयोजन शिविर परिसर में किया गया। रात्रि में शिविर में विभिन्न देशभक्ति पूर्ण चलचित्रों के मुख्य अंशों का प्रदर्शन किया गया, जिससे कैडिटों को सेना में शामिल होने की जानकारी मिल सके।