भिण्ड, 11 मई। आलमपुर-रतनपुरा मुख्य मार्ग पर छत्री बाग के पास सोनभद्रिका नदी पर नवीन पुल के निर्माण के पश्चात ठेकेदार द्वारा न तो पुराने पुल को तोडा गया और न ही नवीन पुल निर्माण के समय बनाए गए अस्थायी रपटानुमा पुल को तोडा गया है। यहां तक की नवीन पुल के नीचे बने छोटे पुल के नजदीक सीमेंट-गिट्टी की लम्बी-चौडी सिल्लियां और मिट्टी, मलबा पडा हुआ है। जिससे नदी का पानी अवरुद्ध हो रहा है।
नगर के कई लोगों का कहना है कि सोनभद्रिका नदी के नवीन पुल के नीचे बने छोटे पुल में पानी निकासी के लिए बने द्वार अवरुद्ध होने के कारण और नदी का जल स्तर बढने की बजह से पिछले वर्ष बरसात के दिनों में आलमपुर में कई निचली बस्तियों में नदी का पानी पहुंच गया था और नगर में कई निचली बस्तियां जलमग्न हो गई थी। अनेक घर डूब गए थे, जिसके नगर में भारी नुकसान हुआ था। यदि प्रशासनिक अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो पिछले वर्ष की तरह इस बार भी बरसात के दिनों में आलमपुर में बाढ जैसी स्थिति निर्मित हो सकती है।