डंपर की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत, चालक डंपर लेकर मौके से फरार

भिण्ड, 11 मई। देहात थाना क्षेत्र में वायपास रोड पर साइकिल से मन्दिर में दर्शन के लिए जाते समय अनियंत्रित गति से आ रहे डंपर की टक्कर से एक 75 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रविवार सुबह करीब नौ बजे की बताई गई है। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। एफआरवी वाहन मौके पर पहुंचा और घायल बुजुर्ग को तत्काल एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पदम सिंह तोमर निवासी कुम्हरौआ के रूप में हुई है। वे सुबह करीब 8.30 बजे घर से मंदिर के लिए निकले थे और बाईपास तिराहे से साइकिल पर होकर गुजर रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया है। इधर, डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन की तलाश और मामले की जांच शुरू कर दी है।