ग्वालियर, 29 अप्रैल। जनसुनवाई में आने वाली समस्याओं का निराकरण गंभीरता के साथ संतुष्टिपूर्ण करें। इसके साथ ही जनसुनवाई के आवेदन अगले दिन ही संबंधित विभाग अधिकारी के पास उचित कार्रवाई हेतु पहुंच जाए। जिससे आवेदक को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए बार बार जनसुनवाई के चक्कर न लगाने पडे। यह निर्देश नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने संबंधित अधिकारियों को जनसुनवाई में दिए। इसके साथ ही सभी क्षेत्रीय कार्यालय पर जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में अपर आयुक्त विजय राज, मुनीष सिंह सिकरवार, अनिल दुबे, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सिटी सेंटर स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में वार्ड 23 ठाटीपुर निवासी यश कंसाना ने आवेदन देकर बताया कि बलवंत सिंह द्वारा अवैध अतिक्रमण कर दुकान का संचालन कर रहा है। वार्ड 37 लक्ष्मीगंज मरघट के पास के निवासियों ने बताया कि सार्वजनिक नाले पर अतिक्रमण कर लिया है जिस कारण बरसात में जल भराव की समस्या होती है। रोशनीघर रोड निवासी लीला कुशवाह ने बताया कि ग्राम गिरवाई की निजी कृषि भूमि एवं शासकीय भूमि पर बिना अनुमति के अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। आवेदकों ने उचित कार्रवाई सहित अनेक समस्याओं के आवेदन ने निगमायुक्त को दिए। निगमायुक्त ने सुनवाई करते हुए कुछ समस्याओं का निराकरण त्वरित करते हुए बांकी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही जनसुनवाई में पेयजल, अतिक्रमण, सफाई, विद्युत, आवास, सीवर सफाई, नामांतरण आदि से संबंधित 37 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश निगमायुक्त ने दिए।