– नल-जल योजनांतर्गत पीएचई विभाग अधिकारियों एवं ठेकेदारों की बैठक आयोजित
भिण्ड, 28 अप्रैल। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन अंतर्गत नल-जल योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, ईई पीएचई आरके सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव संजीव श्रीवास्तव ने जल जीवन मिशन योजना के तहत स्वीकृत नल-जल योजनाओं के कार्यों की समीक्षा कर कहा कि इसके क्रियान्वयन में शिथिलता या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जवाबदेही तय करते हुए संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ईई पीएचई को निर्देशित कर कहा कि किसी अधिकारी या ठेकेदार द्वारा नल-जल योजना के कार्य में लापरवाही बरती जा रही है तो उनकी सूची दें, उन पर भी कडी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नल-जल योजनांतर्गत अब जितने भी शेष नल कनेक्शन रहे हैं। सभी का कार्य जल्द से जल्द हर हाल में पूरा किया जाए। यदि कहीं समस्या है तो अवगत कराएं।
उन्होंने कहा कि शेष नल कनेक्शन की जानकारी सभी डिवीजन अधिकारियों से एकत्रित कर प्रस्तुत करें, एक सप्ताह में कार्य पूरा नहीं होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ईई पीएचई को निर्देशित कर कहा कि सभी डिवीजन में हफ्ते में पांच दिन गांव-गांव में जाकर शिविर लगाकर कार्य कराएं। सभी आपस में सामंजस्य स्थापित कर कार्य करें, चार मई तक अच्छा कार्य कर काम में प्रगति लाएं अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।