बाल विवाह रुकवाया, अब बालिग होने पर ही होगी शादी

-सूचना मिलने पर लडकी के गांव पहुंची टीमें

भिण्ड, 28 अप्रैल। जिले के मेहगांव क्षेत्र के रजपुरा गांव में महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस और सामाजिक संस्था की टीम ने एक नाबालिग लडकी की शादी को रुकवाया।
जानकारी के मुताबिक रजपुरा गांव निवासी मुंशीलाल की बेटी की शादी 29 अप्रैल को कराई जानी थी। धरती समाजसेवी संस्था के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रामवीर सिंह एवं विनोद सिंह को इस बात की सूचना मिली, जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस को अलर्ट किया गया। सबसे पहले टीम मेहगांव के रजपुरा गांव पहुंची। यहां मंडप की तैयारी हो रही थी। पूछताछ करने पर परिजनों ने बताया कि लडकी गोहद में अपने पिता के साथ रहती है और पढी-लिखी नहीं है, इसलिए उसकी अंकसूची नहीं है।
इसके बाद टीम लडकी के परिजनों के साथ गोहद पहुंची। यहां जाकर लडकी की उम्र संबंधी दस्तावेज देखे गए। पता चला कि लडकी अभी 18 साल की नहीं हुई है। इसके बाद सभी को लेकर मेहगांव एसडीओपी कार्यालय लाया गया, जहां परिजनों को बाल विवाह कानून की जानकारी दी गई और शपथ पत्र लिया गया कि वे बालिग होने के बाद ही बेटी की शादी करेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि लडकी गोहद में रहती थी और शादी के लिए रजपुरा आई थी। चूंकि उसकी उम्र 18 साल से कम थी, इसलिए शादी रुकवाई गई और परिजनों को समझाइश दी गई। वहीं, धरती संस्था के जिला समन्वयक रामवीर सिंह राजावत ने कहा कि संस्था को मिली सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रशासन के साथ मिलकर बाल विवाह को रोका गया।