– किसी भी ग्रामीण को मजदूरी कार्य की आवश्यकता है तो ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराया जाएगा
भिण्ड, 28 अप्रैल। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड सुनील दुबे ने कहा है कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहम जिले में मनरेगा योजनांतर्गत जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य चल रहे हैं। यदि किसी भी ग्रामीण को मजदूरी कार्य की आवश्यकता है, तो उसे ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य उपलब्ध कराया जाएगा। यदि किसी ग्रामीण व्यक्ति का जॉब कार्ड नहीं बना है, तो पात्रतानुसार ग्रामीणजनों का जॉब कार्ड भी बनाया जाएगा। इस कार्य हेतु अपने नजदीकी ग्राम पंचायत/ जनपद पंचायत/ जिला पंचायत के कंट्रोल रूम मोबाइल नं.8982201338 से संपर्क करें।
कलश यात्रा के साथ भागवत सप्ताह का शुभारंभ
भिण्ड। मौ के निकटवर्ती ग्राम सोरा के खेडापति हनुमान मन्दिर पर श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। जिसमें पीली साडी पहनी महिलाएं सिर पर मंगल कलश और उनके आगे नारों की गूंज से कथा स्थल पर श्रीमद् भागवत गीता का पूजन किया गया। कथा का वाचन पं. रामस्वरूप शास्त्री करेंगे। कथा दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक होगी। 5 मई को पूर्णाहुति के साथ भण्डारा होगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष रामअख्तियार सिंह गुर्जर ने सभी धर्म प्रेमियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हो कर धर्म लाभ उठाने की अपील की है।