संस्था को क्रियाशील बनाने करने होंगे जरूरी प्रयास

-संत लल्लू दद्दा जनसेवा समिति की विशेष बैठक आयोजित

भिण्ड, 27 अप्रैल। अटेर विकासखण्ड के सर्वोदय आश्रम हमीरापुरा में संत लल्लू दद्दा जनसेवा समिति की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर अतिथि डॉ. मीनाक्षी एवं धरती संस्था के देवेन्द्र भदौरिया ग्वालियर मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत संत लल्लू दद्दा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने बताया कि संस्था को क्रियाशील बनाने के लिए जरूरी प्रयास करने होंगे और युवाओं को जोडकर सुचारू रूप से कार्यक्रमों का संचालन किए जाने के लिए उपस्थित सदस्यों से सुझाव मांगे गए। इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गइ्र। अतिथियों एवं संस्था पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे।
सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी छह महिने का ऐक्शन प्लान बनाया जाए। इसके लिए संस्था सचिव एवं सदस्य अनुराग बौहरे का जिम्मेदारी सौंपी गई, जो जल्द ही इस कार्य को अंजाम देकर रूपरेखा तैयार करेंगे। कार्यक्रम के अंत में पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए हिन्दू नागरिकों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में संस्था अध्यक्ष श्रीनारायण शर्मा, सचिव पहलवान सिंह भदौरिया, श्रीकृष्ण शर्मा, महेन्द्र भाई, कप्तान सिंह यादव, लखपति शर्मा, विनोद कुमार, रावीर सिंह, अनुराग बौहरे, महिपाल सिंह, सुभाष बौहरे, मनमोहन सिंह, अनार सिंह, हर्ष शर्मा, अनार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।