भिण्ड, 27 अप्रैल। पाकिस्तान पोसित आतंकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पिछले दिनों निर्दोष हिन्दुओं की निर्दय पूर्वक हत्या के विरोध में भिण्ड में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, अन्य सम बैचारिक संगठन एवं सकल हिन्दू समाज को साथ लेकर आतंकवाद का पुतला फूंका और पाकिस्तान एवं आतंकवाद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।
बजरंग दल के जिला संयोजक बादशाह सिंह गुर्जर के नेतृत्व में परेड चौराहे पर युवाओं ने हुंकार भरी और कहा कि बजरंग दल हर समय आतंकवाद से लडने का तैयार है। 27 निर्दोष हिन्दुओं की हत्या से पूरा देश गुस्से में है। कुलदीप तोमर ने कहा कि सकल हिन्दू समाज आज दुखी है। अभी भी सम्हल जाओ, इसी तरह जातियों में बटोगे तो गोलियों से भूने जाओगे। उन्होंने क्षेत्र नहीं पूछा, जाति नहीं पूछी, केवल धर्म को पूछ करके गोलियों से भून डाला। हमारी संवेदनाएं सभी दिवंगत आत्माओं के साथ है। हम सब यह चुनौती स्वीकार कर आतंकवाद का जमकर मुकाबला करेंगे और उसे भारत देश से खत्म करके ही छोडेंगे।