गजलकार प्रदीप अली का किशोरी स्पोर्ट्स क्लब में हुआ स्वागत

भिण्ड, 19 अप्रैल। प्रसिद्ध गजलकार प्रदीप अली और भारत के प्रमुख गिटार वादक गोपाल गोस्वामी, किशोरी स्पोर्ट्स क्लब संचालक के अनुरोध पर चंबल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढाने के लिए धर्मेन्द्र भदौरिया म्यूजिक डायरेक्टर के माध्यम से भिण्ड आगमन हुआ, उन्होंने चंबल के बीहडों को भी देखा।
प्रदीप अली ने गजल गायक के क्षेत्र में प्रसिद्ध पाई है, वहीं गोपाल गोस्वामी में कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में हिस्सा लेकर के संगीत के क्षेत्र में अपना योगदान दिया है। भिण्ड में राधेगोपाल यादव द्वारा लिखा हुआ गीत मध्य प्रदेश पर्यटन गीत और अन्य गीतों को देखकर के भिण्ड में ग्रामीण स्तर से निकलने वाली प्रतिभाओं को मंच मिले इसके लिए सुझाव दिए। यहां बता दें कि प्रदीप अली का घराना लखनऊ राहत अली घराना है, गोपाल गोस्वामी भी लखनऊ के रहने वाले हैं।
इस अवसर पर गजल गायक प्रदीप अली ने कहा कि भिण्ड में कई प्रतिभाएं हैं, यहां का माहौल भी बहुत अच्छा है। यहां के कई कलाकार राष्ट्रीय स्तर पर संगीत में अपना योगदान दे रहे हैं बस यहां उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है। प्रसिद्ध गिटारिस्ट गोपाल गोस्वामी ने कहा कि भिण्ड के लोग बहुत अच्छे और साफ दिल के हैं, यहां आकर बहुत खुशी हुई। स्वागत करने वालों में अमित सिरोठिया, गगन शमा, शिवप्रताप सिंह भदौरिया, अशोक तोमर, विजय यादव, राष्ट्रीय स्तर की खिलाडी बालिकाएं भी थी।