कुशवाह को भाविप का नया दायित्व मिलने पर दी बधाई

भिण्ड, 19 अप्रैल। भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद भिण्ड से पदाधिकारी दिलीप सिंह कुशवाह को परिषद के उत्तर भारत मध्य प्रांत में प्रांतीय सह संयोजक एक शाखा एक गांव बनाए जाने पर शाखा सदस्यों ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर फूल मालाएं पहनकर स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के शाखा अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा सचिव सौरभ बोहरे, नगर समन्वय धीरज शुक्ला, गजेन्द्र शर्मा, धर्मवीर सिंह भदौरिया उपस्थित रहे। उनको यह जिम्मेदारी मिलने पर सभी ने उन्हें बधाई दी। प्रांतीय सहसंयोजक दिलीप सिंह कुशवाहा ने कहा कि संगठन द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसको वे पूरी लगन से पूर्ण समर्पण से निभाएंगे।

तहसीलदार ने तूरी के ट्रक पर की कार्रवाई, पांच हजार का चालान काटा

भिण्ड। तहसीलदार मोहनलाल शर्मा ने शनिवार को इन्दिरा गांधी चौराहा पर तूरी से ओवरलोड भरे एक ट्रक जिसमें ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न करने लायक माल भरा हुआ था। उक्त ट्रक को पकडकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पांच हजार रुपए के चालान कर कार्रवाई की।