महर्षि अरविन्द कॉलेज गोहद को मिला ओपन जिम का तोहफा

– औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मप्र सरकार ने दी सौगात

भिण्ड, 18 अप्रैल। मप्र शासन के लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम विभाग के सौजन्य से सरकारी महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद को ओपन जिम की सौगात प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि से महाविद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल है।
कॉलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह गुर्जर एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एआर सागर ने इस सौजन्य के लिए भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम गोहद पराग जैन एवं औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर के संयुक्त निदेशक का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यह सुविधा छात्रों के शारीरिक विकास को बढावा देगी और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाएगी। जएमएसी परिवार ने इस उपलब्धि को एक प्रेरणादायक पहल बताया और भविष्य में ऐसे और प्रयासों की आशा जताई।