-वीडियो हुआ था वायरल श्वान
भिण्ड, 16 अप्रैल। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत रावतपुरा खुर्द गांव में ग्रामीणों द्वारा क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कई लोग श्वान को चारपाई से बांधकर उसके मुंह में डंडा डालकर प्लास से श्वान के दांत खींचते नजर आ रहे हैं। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही इंसानियत समिति टीम के सदस्य मौके पर पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी। दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने तीन लोगों पर पशु क्रूरता 325 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
दरअसल 14 अप्रैल को इंसानियत समिति के अध्यक्ष अनंत इंसानियत के पास एक वीडियो क्लिप प्राप्त हुआ, जिसमें कुछ लोग एक श्वान को खटिया से बांधकर बुरी तरह पीट रहे थे। क्रूरता की हद यह थी कि उन्होंने श्वान के मुंह में डंडा डालकर रखा और लोहे के प्लास से उसके दांत तोड दिए। घटना की पूरी जानकारी लेने पर पता चला कि यह घटना भिण्ड जिले थाना दबोह के रावतपुरा खुर्द गांव की है। उसके बाद 15 अप्रैल को सुबह समिति के अध्यक्ष अनंत इंसानियत अपनी टीम के सदस्यों के साथ मामले की तहकीकात के लिए रावतपुरा खुर्द पहुंचे। वहां उन्होंने दबोह के थाना प्रभारी राजेश शर्मा जी की मदद से आरोपियों का पता लगाया।
मौके पर पहुंचने पर आरोपी वहां से फरार हो गए थे लेकिन जांच में सामने आया कि गांव के रहने वाले परमाल सिंह कुशवाह, बृजेश बघेल और आनंद सिंह कुशवाह के साथ दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने श्वान के साथ बेरहमी की और पशु क्रूरता को अंजाम दिया। समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर तत्काल प्रभाव से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। रावतपुरा खुर्द में घटना स्थल पर पहुंचने पर थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने वहां के लोगों को समझाते हुए कहा कि पशु क्रूरता के प्रति आप सभी को हमेशा सजग रहना चाहिए, किसी भी पशु को प्रताडित करने या उस पर अत्याचार करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।