-संस्कार वैली पब्लिक स्कूल आलमपुर की अनूठी पहल
भिण्ड, 15 अप्रैल। संस्कार बैली पब्लिक स्कूल आलमपुर द्वारा गत दिवस पूर्व विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान समिति द्वारा निर्णय लिया गया था कि विद्यालय में पांच गरीब एवं निर्धन असहाय छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा ग्रहण कराई जाएगी। इसी के तहत एक छात्रा कृषिका तिवारी पुत्री प्रियका-स्व. अवनीश तिवारी निवासी देवरीकलां तहसील लहार को कक्षा यूकेजी में नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रवेश दिया गया।
बताया गया है कि जिस परिवार की यह छात्रा है वह परिवार बेहद गरीबी हालत से जूझ रहा है और आय का कोई श्रोत नहीं है। इसीलिए विद्यालय समिति ने छात्रा कृषिका तिवारी को नि:शुल्क पढाने के लिए विद्यालय में प्रवेश दिया है और पूर्ण शिक्षण शुल्क माफ की है। विद्यालय प्रबंधक जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि कृषिका जब तक संस्कार वैली पब्लिक स्कूल आलमपुर में अध्ययनरत रहेंगी तब तक विद्यालय द्वारा कोई शुल्क नहीं ली जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कोई बेटी शिक्षा से वंचित न रहे। विद्यालय के इस नेक कार्य के लिए नगर के लोग विद्यालय की प्रशंसा कर रहे हैं।