राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग में तृप्ति ने लिया गोल्ड मेडल

भिण्ड, 14 अप्रैल। किशोरी स्पोर्ट्स क्लब की सदस्य तृप्ति राजावत पुत्री गायत्री रमाशंकर राजावत ने इंदौर में हुई पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 200 किलो वेट लिफ्ट करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह जानकारी स्थानीय कोच और दिशा निर्देशक राधेगोपाल यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पावर लिफ्टिंग और वेट लिफ्टिंग में तृप्ति भिण्ड के नाम को राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगी। भिण्ड में रहते हुए उनकी ट्रेनिंग में विशेष योगदान राधेगोपाल यादव और बादशाह सिंह गुर्जर का रहा है। तृप्ति की इस उपलब्धि पर किशोरी स्पोर्ट्स क्लब खेल परिवार, डॉ. योगेन्द्र यादव, शिवप्रताप सिंह भदौरिया, गगन शर्मा, राहुल यादव भूरे, आलोक दैपुरिया, राहुल मिश्रा सहित खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।