अचलपुरा के पास पलटी बस, आठ यात्री घायल, महिला की हालत गंभीर

भिण्ड, 12 अप्रैल। भिण्ड से लहार जा रही एक यात्री बस शनिवार की दोपहर में ग्राम अचलपुरा के पास पलट गई। बस में करीब 20-25 यात्री सवार थे, जिसमें आठ लोग घायल हो गए। चार यात्री के चोट होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रौन लाया गया, यहां से एक महिला के पैर में फ्रेक्चर होने पर भिण्ड जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है।
रौन थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा के मुताबिक भिण्ड से वाया अचलपुरा होते हुए लहार जा रही यात्री बस अचलपुरा रोड पर अचानक अनियंत्रित होकर सडक के बगल से खाई में जाकर पलट गई। चार यात्रियों के मामूली चोट होने से वे घटना स्थल से ही अपने घरों के लिए रवाना हो गए। वहीं चार यात्री के गंभीर चोट आई जिन्हें उपचार के लिए रौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना में जसराम प्रजापति निवासी अचलपुरा, सुदामा प्रजापति निवासी अचलपुरा, पुष्पा त्यागी निवासी कनाथर, प्रमोद गुप्ता निवासी भिण्ड घायल हुए हैं। वहीं देवेन्द्र श्रीवास मिहोना, निकेता पत्नी सोनू, प्रदीप गुप्ता और विलाल पुत्र लियाकत खान निवासीगण भिण्ड को गंभीर चोट आई है। इन चारों यात्रियों को उपचार हेतु रौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया है। इसमें निकेता नामक महिला का पैर फैक्चर होने पर भिण्ड रेफर किया गया है।
हादसे के बाद घटना स्थल से बस चालक फरार हो गया है। बस स्टाफ के सदस्यों के मुताबिक बस के ब्रेक चिपकने से अचानक बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि चालक द्वारा वायपास पर बस को खडा करके शराब की दुकान की ओर गया था। यात्रियों को आशंका है कि चालक ने शराब पीकर वाहन चलाया। इस कारण से हादसा हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।