बक्फ संशोधन बिल के विरोध में किसान मजदूरों का आंदोलन 22 एवं 23 को

-गोहद कचहरी पर घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन तय, तमाम नेता करेंगे अगुवाई

भिण्ड, 12 अप्रैल। बक्फ संशोधन बिल के विरोध में तथा किसानों एवं मजदूरों की कई समस्याओं को लेकर माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं मप्र किसान सभा गोहद इकाई द्वारा 22 एवं 23 अप्रैल को घेरा डेरा आंदोलन की रूपरेखा तय कर ली गई है।
माकपा नेताओं ने बताया कि बक्फ संशोधन बिल न सिर्फ अल्पसंख्यकों की स्वायत्तता पर हमला है, बल्कि संविधान का उल्लंघन भी है। गर्मी का सीजन शुरू होते ही पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है, बिजली कटौती जारी है, मंहगे बिजली बिल थमाए जा रहे हैं। नल-जल योजनाएं अभी तक पूरी नहीं हुई हैं, जबकि सडकें खोदकर गड्ढे बना दिए हैं, आवागमन मुश्किल है। नगर पालिका प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। आवारा जानवरों से आमजन परेशान हैं। नामांतरण लंबित पडे हैं, सीमांकन की समस्या बनी हुई है। गर्मी में बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं, ट्रांसफार्मर फुके पडे हैं।
एंचाया में गप्पू से बहला फुसला कर रजिस्ट्री कराली गई है। गप्पू के कोई पुत्र नहीं है सिर्फ पुत्रियां है, खेती पर पुत्रियों का हक है, कोर्ट से गप्पू और उनकी पुत्रियां जीत गई हैं, परंतु प्रशासन कोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रहा है। किसान मजदूरों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं है। बीते 28 मार्च को गोहद एसडीएम को ज्ञापन दिया गया, जिसमें सात दिवस का समय दिया गया था, कोई पहल नहीं हुई है। मालनपुर में मजदूरों के घर उजाड दिए गए, उन्हें अभी तक बसाया नहीं गया है, किए गए वायदे अनुसार उन्हें पट्टे आवास का लाभ नहीं दिया गया है।
इससे आक्रोशित किसान मजदूर 22 एवं 23 अप्रैल दो दिन गोहद कचहरी पर डेरा डाल कर आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं। घेरा डेरा आंदोलन माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं मप्र किसान सभा गोहद इकाई द्वारा तय किया गया है। महिला समिति सीटू दलित शोषण मुक्ति मंच खेतिहर मजदूर यूनियन नौजवान सभा आदि संगठनों द्वारा भी इस आंदोलन में भागीदारी रहेगी। आंदोलन की अगुवाई पूर्व गोहद नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर, माकपा जिला सचिव ओमप्रकाश बाथम, किसान सभा जिला महासचिव राजेश शर्मा, राजेन्द्र सिंह कुशवाह, बीरेन्द्र कुशवाह, बल्ली बाथम, नौजवान सभा के महासचिव भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, दलित शोषण मुक्ति मंच के नेता हरगोविंद जाटव, महिला समिति गोहद की नेता गुड्डी बाई, शोभा माहौर सहित तमाम नेता करेंगे।