किसान तुअर का विक्रय समर्थन मूल्य पर करने हेतु कराएं पंजीयन

भिण्ड, 10 अप्रैल। शासन के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर किसानों से तुअर का उपार्जन किया जाना है, जिसके लिए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने किसानों की सुविधा हेतु जिले में प्रत्येक विकासखण्ड में कुल 6 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए हैं।
किसानों से अपील है कि नि:शुल्क तुअर के पंजीयन केंद्रों पर उपार्जन हेतु पंजीयन करा सकतें हैं। किसान भाई सशुल्क सीएससी केंद्र पर पंजीयन करवाकर शासन की समर्थन मूल्य का लाभ उठा सकते हैं। तुअर का उपार्जन 10 अप्रैल से प्रारंभ हो चुका है, जो किसान भाई अपनी तुअर का विक्रय समर्थन मूल्य पर करना चाहते हैं, अपना पंजीयन कराना सुनिश्चित करें।

बसारा वाली माता पर दंगल व मेले का आयोजन 11 को

भिण्ड। गोहद नगर के वार्ड क्र.16 बेसली नदी के पास स्थित मां कालका बसारा वाली मन्दिर पर11 अप्रैल को एक विशाल दंगल एवं मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों के साथ साथ आसपास के जिले के पहलवान सैकडों की संख्या में भाग लेंगे। इस विशाल दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री मप्र शासन प्रद्युम्न सिंह तोमर विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। इस दंगल के आयोजन में प्रथम कुश्ती विजेता पहलवान को एक लाख 51 हजार रुपए, द्वितीय कुश्ती विजेता पहलवान को 71 हजार रुपए तथा 51 हजार रुपए की पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।