विश्व स्वास्थ्य दिवस पर टीबी मरीजों को पोषण आहार किट वितरित

भिण्ड, 08 अप्रैल। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय भिण्ड में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. यादव ने स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सभी को स्वस्थ्य रहने संबंधी आवश्यक समझाइश एवं निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला क्षय केन्द्र भिण्ड में टीबी मरीजों को पोषण आहार किट वितरण का कार्यक्रम भी विभागीय अधिकारियों एवं नवजीवन सहायतार्थ संगठन के सहयोग से किया गया। जिसमें टीबी का इलाज ले रहे 25 टीबी मरीजों को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत फूड बास्केट पोषण आहार किट वितरित की गई।
सीएमएचओ डॉ. जेएस यादव ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी की विरुद्ध लडाई में जनभागीदारी को बढावा देने के लिए समस्त जनमानस से नि-क्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को अतिरिक्त सहायता प्रदान की जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिला क्षय अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा के प्रयासों से विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने टीबी मरीजों की सहायता हेतु फूड बास्केट प्रदान किए हैं एवं आगे भी अभियान का संचालन किया जाता रहेगा। साथ ही बताया गया कि ऐसे में कोई भी व्यक्ति जो कि टीबी मरीजों की सहायता करना चाहता है वह नि-क्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को पोषण किट प्रदान कर सकता है।
कार्यक्रम मे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीके शर्मा, डॉ. प्रफुल्ल सिंह राजावत, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. अवधेश सोनी, सहायक अस्पताल प्रबंधक साकेत चौरसिया, एसएनसीयू प्रभारी डॉ. सुनील करौसिया, जिला आरबीएसके कोर्डिनेटर वीरेन्द्र वर्मा, प्रभारी डीपीसी अवनीश दैपुरिया, रामप्रकाश शर्मा, अजय द्विवेदी, प्रशांत सिंह भदौरिया, केपी सिंह, मधुराज सिंह एवं नवजीवन सहायतार्थ संगठन से बबलू सिंधी एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।