रेप पीडिता के परिजन से मारपीट और फायरिंग कर अपहरण के प्रयास मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

-गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के पिपाहडी हेड के पास किया था हमला

भिण्ड, 06 अप्रैल। गोरमी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनारायण पुरा में दुष्कर्म पीडिता के घर में आग लगाकर मारपीट करने वाले आरोपियों ने शनिवार शाम फिर से हमला कर दिया था। परिवार के पुरुष महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर छोडने जा रहे थे। पुलिस ने पिपाहडी हेड पर अपने वाहन से अभिरक्षा में छोड दिया था, उसके बाद पीडित पक्ष वाहन का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान मौका देखकर बदमाशों ने घेरकर मारपीट शुरू कर दी।
पीडित पक्ष ने आरोप लगाया कि उनके दो बच्चों का अपहरण करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की घेराबंदी के कारण वह बच्चों को छोडकर भाग गए। आरोपियों ने राजीनामा का दबाव बनाने महिलाओं के साथ भी मारपीट की। जान का भय दिखाकर हवाई फायर किए। पुलिस ने रात में तीन आरोपित को राउंडअप कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने शुक्रवार को हुई घटना के बाद छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सुरक्षा के लिए लक्ष्मीनारायण का पुरा में दो गार्ड भी तैनात किए हैं। जयवीर सिंह गुर्जर, शिवराज, बलवीर उर्फ रामसुंदर सिंह, घुल्ली, विजराम, विजराज सिंह गुर्जर निवासी शिवचरन का पुरा आरौली द्वारा दुष्कर्म के मामले में राजीनामा का दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को भी आरोपितों ने हमला किया था। पुलिस ने रात में आरोपित जयवीर सिंह गुर्जर। गुल्ली गुर्जर और विजराज गुर्जर को गोरमी क्षेत्र से राउण्डअप किया है।