किसौली गांव के पास हुआ दर्दनाक सडक़ हादसा, बाइक हुई क्षतिग्रस्त
ग्वालियर, 06 अप्रैल। भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम किसौली के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटते समय चना से भरे ट्रक ने सामने से आ रही एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह 7 बजे के आसपास डबरा-भितरवार मार्ग पर किसौली गांव के पास भितरवार की ओर से चना भरकर जा रहा ट्रक एम.पी.40 जेड.एच.1404 अनियंत्रित हो होकर पलट गया। इस दौरान ट्रक ने डबरा से नरवर लोढी जा रहे दंपति की मोटर साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी महेंद्र परिहार और उर्मिला परिहार की मौके पर ही मौत हो गई।
बताते हैं कि ट्रक की इतनी जोरदार टक्कर से लोढी पूजन के लिए जा रहे दंपति उछलकर दूर जा गिरे। हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान के पास सडक़ किनारे पलट गया। वहीं जोरदार टक्कर टक्कर लगने बाइक चकनाचूर हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों शवों भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाये। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही डबरा निवासी मृतक दंपति के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि डबरा निवासी दंपति नरवर लोढी पूजन के लिए जा रहे थे। इस दौरान एक ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। मामले में अपराध दर्ज कर शवों का पीएम करवाया दिया है।