दंदरौआ धाम में संगीतमयी हनुमान चालीसा का पाठ

-फूलों और गुब्बारों से सजाया दंदरौआ धाम परिसर

भिण्ड, 06 अप्रैल। राम नवमीं के अवसर पर दंदरौआ धाम मन्दिर रविवार को श्रीराम जन्मोत्सव के पावन पर्व पर मंदिर परिसर को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया एवं संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। 1008 महामण्डलेश्वर मंहत रामदास महाराज द्वारा श्रीराम जन्मोत्सव पर दिन के 12 बजे भगवान श्रीराम दरबार में आरती एवं पूजा अर्चना की। इस अवसर पर दंदरौआधाम के पवन शास्त्री द्वारा अपनी संगीत मण्डली के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मंहत रामदास जी महाराज ने कहा कि भजन करने से मन पवित्र होता है, इसलिए मनुष्य को भजन हमेशा करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मनुष्य को धर्म को साथ लेकर चलना चाहिए, धर्म हमें मुक्ति का मार्ग दिखाता है। धर्म से जुडे होने वाले मनुष्य के अंदर शीलता एवं दया का भाव प्रकट होता है। इस मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया, रामवरन पुजारी, रामकुमार बौहरे, जलज त्रिपाठी, प्रदीप सोनी, महेन्द्र पुरोहित, प्रमोद चौधरी, नरसी दद्दा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

कलेक्टर पहुंचे दंदरौआ धाम

दंदरौआ धाम में रविवार को श्रीराम जन्मोत्सव के पावन पर्व पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव परिवार सहित दंदरौआ धाम पहुंचे। वहां कलेक्टर ने सपत्नीक पूजा अर्चना की और महामंडलेश्वर महंत रामदास महाराज से आशीर्वाद लेकर आने वाले मेले की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।